Google Algorithm New Update In Hindi 2021 | Latest Updates for SEO 2021

Google Algorithm New Updates in Hindi 2021
Google Algorithm New Update In Hindi 2021

Latest SEO Algorithm Update 2021- हेल्लो दोस्ती आज हम ब्लॉगर के टॉपिक के बारे में बताने जा रहे वो भी हिंदी में ताकि आप सब सही से समझ सके की ब्लोग में Google Algorithm Updates के बारे में हमारे इस ब्लॉग से Google में जो भी Algorithm Updates में जो भी latest जानकारी होगी हम उसे आप सभी से शेयर करेंगे 

मुझे बहुत से नए Bloggers के मेसेज आते हैं और वो मुझसे कहते की उनकी ब्लॉग पर ट्राफिक नहीं आ रहा हैं और कम भी होता जा रहा हैं जिसके कारन हमारा ब्लॉग की रैंकिंग कम होते जा रही हैं तो दोस्तों में आपको बता दू की Google हर साल अपने algorithm में नए बदलाव करता रहता ताकि आप सभी जो भी सर्च करे वो जल्दी से आपको नज़र आ सके इसलिए गूगल algorithm में बदव किये जाते हैं ताकि आपको सही जानकारी मिल सके 

दोस्तों अपने वैसे internet पर बहुत से ब्लॉग देखे होंगे  लेकिन सभी ब्लॉग English में पाए जाते हैं जिससे आप सभी को सही से जानकारी नहीं मिल पाती हैं इसलिए आज में आप सभी के हिंदी में यह ब्लॉग post कर रहा हूँ जिससे आप सही को आसानी से समझ आ सके 

एक बात दोस्तों अगर आप ब्लॉग में शोकिन रखते हैं में आप से यही रिक्वेस्ट करता हूँ की आप मेरा ब्लॉग से जानकारी लेने में सछम होंगे और मेरे से जो भी पूछना हो आप पूछ सकते हैं में हमेशा SEO, Blog, से रिलेटेड Tricks एंड Tips शेयर करता रहता हूँ और तो Algorithm में जो भी changes होते हैं हम आपको Updates करते रहेंगे 

जैसा की दोस्तों Google ने इस महीने अपने algorithm में बदलाव किये हैं जिसके कई सरे ब्लोग्स के ट्राफिक डाउन हो गए  कुछ ब्लोग्गेर्स कहना हैं की 9 नवम्बर के बाद ब्लोग्स के ट्राफिक कम होने लगा हैं और तो और बहुत से लोगो का यह कहना हैं की उनके ब्लोग्स का ट्राफिक तो 10% से बभी कम हो गया जिससे उनके AdSense से होने वाली एअर्निंग कम हो गई जिससे उनको बहुत मायूस होना पड़ा 

जैसा की आप सभी को पता होगा की इससे पहले अगस्त में Google ने अपने Algorithm में Updates किये थे जिसे वह Google Major Core Algorithm Updates कहा गया था जिसके कारन बहुत सारी मिडिया Website को नुकसान सहना पड़ा और जैसा की आप सभी को पता हैं ऐसे बहुत सरे ब्लॉग थे जिन्हें Core Updates से पहले बहुत अच्छा ट्राफिक मिल रहा था जब Core Updates आया उसके कारन बहुत से ब्लॉग को नुकसान सहना पड़ा 

Google एक ऐसा Platform हैं जो पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता हैं इसलिए वो अपने algorithm में changing करता ही रहता हैं जिससे वह अपने search result को और बेहतर बना सके 

जैसा की आप सभी को पता हैं Google ने इससे पहले बहुत से बदलाव किये हैं और बड़े बड़े Updates दिए हैं जैसे - Panda, Penguin, Hummingbird, Fred Updates. जिसके कारन बहुत सारी website पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़े हैं 


Post a Comment

और नया पुराने