Easily Learn SEO in Hindi 2021 - समझे और सीखें

यह Top SEO in hindi 2021 के steps follow करने से आप की वेबसाइट और ब्लॉग का traffic और  search engines में ranking दोनों increase होंगी।

 किसी  भी  ब्लॉग  का  traffic को  increase  करने  के लिये   SEO करना बहुत जरुरी है।

पर SEO सीखने से पहले यह जरुरी है कि आप यह जानना बहुत ही जादा जरुरी हैं की   –

1.SEO क्या होता है ? और यह कैसे किया जाता हैं।  

2.Google search engine काम कैसे करता है ? और इसके क्या फायदे होते हैं।

आज के time मे  हर रोज़ 10 लाख ब्लॉग google मे  पब्लिश होते है।

तो इसका मतलब की  Blog इस भीड़  मे  खो जाये और किसी को नज़र ही  न आये। यह संभावना बहुत ज्यादा ही बनी रहती हैं।

ऐसा न हो कभी, इसके लिये बहुत ही जरुरी है की हम अपने ब्लॉग का SEO करे ताकि ज्यादा से ज्यादा visitors आये। जिससे हमारा ब्लॉग Google के टॉप पर आये आ जाये।

Learn Seo in Hindi Language 2021 by Prakash

Learn SEO in the Hindi Language in 2021

SEO करना सीखें।

SEO kaise karte hai और  learn SEO in hindi in 2021

Learn SEO in the Hindi language

Search Engine Optimization हमारी वेबसाइट और ब्लॉग की organic ranking बढती है।

 इस को हम इस example के तरीके  से  समझ  सकते हैं – जब हम कुछ search करते  है Google पर   , तो हमारे पास जो page खुल कर आता है उसे SERP कहते है  यानि Search Engine Result Page .इस  पेज  पर दो तरह के result होते है।

Inorganic results and Organic result

1.Inorganic results – जो advertisements होते है और पैसे देकर वहा पर आते है ।

2.Organic results – जो वह पर बिना पैसे दिये आते है, पर इसके  लिये हमें  Search Engine Optimization करना होता है.

SERP पेज पर Organic और inorganic results कुछ इस तरह दिखते है –

organic and inorganic listings ( learn SEO in the Hindi language )

Organic और inorganic results का उदहारण को समझे

सर्च इंजन ऑप्टिमिस्टिन से हम गूगल की organic results में  top पर आ सकते हैं। और यह Learn SEO in Hindi in 2021 इसमें हम आपकी पूरी तरह से मदद करेगा।

SEO  Kaise Kare Very Simple 

Learn SEO in the Hindi language here.

किसी वेबसाइट  या Blog का  SEO करने के लिये यह Steps को बस follow करे –

1. अपनी नयी ब्लॉग को गूगल और बाकि search engines में  submit करें। अगर आप का blog या website नया  है Submit your website to Search engines –

तो सबसे पहले आप उसको सभी सर्च इंजिन्स जैसे – Google, Bing, Yahoo आदि पर submit करें।

जब आप google पर वेबसाइट submit करते है तो उसका सारा रिकॉर्ड गूगल के डेटाबेस में चला जाता हैं।

2. अपनी वेबसाइट के लिये सही Keywords का चुनाव करें।    Find keywords for Selecting right कीवर्ड्ज़ for SEO your website

सही keywords का चुनाव करना। 

सही keywords का प्रोयग Search Engine Optimization के लिये  सबसे जरुरी है।

उदहारण – अगर मेरा blog  बच्चो के toys पर है। तो मेरे कीवर्ड्स यह हो सकते है-  Toys for kids, toys for children, toys for boys, toys for girls, toys for one-year-old kids, etc.

सही keywords चुनना आना चाहिए। अगर आप SEO field में सफल होना चाहते हैं तो 

Keyword Research करने का सही तरीका

सही keyword चुनने के लिये जिस सबसे जरुरी बात  का ख्याल रखना होता है वह हैं – low competition एंड  Good Traffic   

इसके लिये हम Google Keyword Planner का use कर सकते है।  यह free tool है।

3. का प्रोयग अपने Blog या Website मे करें   Use keywords at proper places o the blog –

Keywords select करने के बाद उनका प्रयोग इस तरह करें।

Page title में Keyword use करें.

उदहारण – मेरे इस post का title है  ”Learn SEO in Hindi 2021" सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते हैं? Latest Seo for beginners”

Meta Description में keyword use  करें।

मेरी इस पोस्ट का meta description है -“Learn SEO in Hindi 2021 -किसी भी वेबसाइट /Blog का traffic increase करने के लिये SEO करना बहुत जरुरी है। SEO के यह Steps follow करें और अपनी ranking increase करें “

Headings में  keywords का use करें।

जैसे इस ब्लॉगपोस्ट की main heading  है “Learn SEO in Hindi”

Content में  keyword का ज्यादा प्रयोग न करे।

Page के Url  में  keyword use  करे।

इस पेज का URL ”learn-SEO-in-Hindi-2021” है।

आप को यह उदहारण बताने का मकसद यह है की जब भी आप कोई article read करें तो उसे SEO के नजरिये से जरूर analyze करें।

इस  Free Ebook ( 20 Tools for SEO ) में आप को कई ऐसे tools का पता चलेगा जो आप की SEO करने में मदद करेंगें।                                               

4. अपनी वेबसाइट का sitemap गूगल मे submit करे   Submit sitemap of your website to Google –

sitemap creation

Sitemap create और submit करें।

Submit Sitemap on Search Engine Site

Sitemap एक  .xml file  होती है।  इस file मे  हमारे blog की सभी जानकारी होती है।

इसकी  की मदद से Google के crawlers  हमारे blog के सभी जानकारी को अपने database  में  add कर लेता  है।

हिंदी में समझे – XML Sitemap kya hai  


Sitemap कैसे बनायें और Submit करें – 3 Easy Steps 

1. अपने blog का sitemap बनायें। ( Generate Sitemap for your blog )

2 . Sitemap को अपनी blog पर add करें। ( Add and attach sitemap to your blog )

3. Search engines को अपना sitemap जमा करायें। ( Submit your sitemap to search engines )

4. Blog की Images को optimize करें   Optimize images of your blog or website –

image optimization

images को optimize करें।

Optimize image

Images optimize करना  बहुत हे जरुरी है।   अपने blog में images का प्रोयग जरूर करें।  हर इमेज के  ALT tag में  keywords का प्रयोग करे।

search Engines images को पहचानते नहीं है , वह image का वही नाम जानते है तो आप उनको  alt tag में  बताये।



6.Blog मे useful content डाले।   Create High-Quality Content –

Blog में Quality content हो तो बहुत chances है।  की search engines भी उसे पसंद करेगे।

Returning visitors भी increase तभी होगी जब आपका Content अच्छा  होता  है।

7.ब्लॉग पर नियमित content डालें   Write content regularly 

अपनी ब्लॉग पर निमयत रूप से content डालने से हमें SEO करने में  काफी मदद मिलती है।

सर्च इंजिन्स को यह पता चलता है की यह ब्लॉग एक्टिव है और हमें internal  linking  के लिये भी content  मिल जाता है।

8. लंबी Blog लिखें   Make your blog post lengthy 

छोटी blog post SEO friendly नहीं होती।  लंबी ब्लॉग के कई फायदे हैं। इसलिए आपको एक ब्लॉग काम से काम 1000 -2000 शब्दो का लिखें।

लंबी ब्लॉग में हम ज्यादा information readers तक पहुँचा  सकते हैं। अपने इस SEO in hindi article में भी मैंने यही किया है।

हमारी Blog पर  लोग ज्यादा समय बिताते है ,जो गूगल को यह बताता है के लोग हमारा content पसंद कर रहे हैं।

बहेतर तरीके  से internal linking भी  कर सकते हैं। एक लम्बा blog लिख के  

9.सभी Blogs को आपस में internally link करें।  Create internal linking –

internal linking

Internal linking बहुत powerful SEO strategy है।

internal linking

अपनी Complete On-page SEO Guide में भी मैने जिन 35+ Techniques की बात करी है उनमें Internal linking बहुत बहुत important है l

Interlinking का बहुत ही अच्छा उदहारण  है wikipedia.एक page को दुसरे page से जोड़ना ही internal  linking है।

एक अच्छी  internal linked site google  को यह बताती है की यह साइट बहुत ही resourseful  है।

इस से हमारी सभी blog post को SEO boost मिलता है।  और यह तभी  possible है जब हमारी site पर  ज्यादा content हो , जिसे आपस में  link किया जा सके।

10.अपने Content को Facebook, Twitter जैसे social sites पर distribute करें    Distribute your content to all social media platforms –

Content डालना जितना important है website पर , उतना ही जरुरी है उस content  को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचना।

आज के इस competitive time में  हमें यह इंतज़ार नहीं करना की लोग हमें ढूंढे बल्कि हमें अपना content  उन तक  पहुँचना है।

बहुत सारी  Social Networking sites है जहाँ लोग अपना समय बिताते है – जैसे – Facebook , Twitter , Pinterest , Instagram , LinkedIn Etc.

इन सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी  blog post publish  करें। अरे……. आप मेरे इस post को शेयर करना तो भूल ही गये 😉

11.अपने blog के backlinks बनाये। Create high quality and relevant backlinks – Backlinks creation 

Quality backlinks ही बनायें।

Quality backlinks

Backlinks हमारे SEO में  बहुत हे important है। Backlinks बनाते समय हमें बहुत सारी  बातों  का ख्याल  रखना पड़ता  है।

सबसे पहले तो backlink लते समय यह धयान रखे की जिस website से आप link ले रहे है वह site trustworthy हो।


Backlinks अपने field से related sites से लेने  पर एक बहुत ही अच्छा effect पड़ता  है हमारी SEO ranking पर।

उदहारण – अगर मेरी साइट education से related है तो  .edu domain से backlink बहुत ही अच्छा रहेगा।

12.Blog पर readers के comments allow करें।  और उनका जवाब दें  Allow comments on your blog and interact with your readers

Comments  हमारी SEO ranking  को increase  करते है। अपने रीडर्स को encourage  करे की वह कमेंट करें और आप उनके comments  का reply करें।

यह आप के और readers के बीच एक विश्वास बनाएगा जो की एक blogger के लिये बहुत ही जरुरी है।

क्या आप को पता है मै अपने सभी readers के comments का reply जरूर करता हूँ!

13.Social  media  plugins का इस्तेमाल करें। Use social Media plugins on your blog  

जो लोग humare  ब्लॉग को पसंद करते है वह उसे औरों के साथ share भी कर पायें इस के लिये हम सोशल media  plugins  का इस्तेमाल करते हैं।

जब लोग हमारे blog  को share करते  हैं  ,तो Google  यह जान जाता है की वह एक useful  post है और हमारे ranking search  results मे increase हो जाती  है।

14. Blog का Title और Description attractive और meaningful  हो Attractive title and description   –

गूगल की guidelines के अनुसार  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में यह बहुत ही जरुरी है की हम अपने Meta  title और meta description पर बहुत ही धयान दें। 

Impressive Titles

इन में  हमें कीवर्ड्स का तो प्रोयग करना है।  साथ ही साथ उसे attractive  भी बनाना है।

ताकि गूगल सर्च करते समये लोगो  का धयान उस पर जाये और वह हमारी वेबसाइट पर click  करें।

यह भी धयान रखे की हमारा Title  और description  हमारे पेज से match करें।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो visitors पेज के कंटेंट मे  interest  नहीं लेंगें  और वापिस चले जायंगे , जिस कारण  हमारा bounce  rate  increase  हो जायगा और रैंकिंग decrease .

15. blog की speed increase करें। Keep an eye on your blog speed  – हमारे ब्लॉग की speed अगर slow है तो google search engine हमारी ranking घटा देता है।

Google अपने users को best experience  देना चाहता है। अगर साइट open  होने मे  time  लेगी तो visitors  वापिस चले जायंगे और हमारा bounce rate बड़ जायगा और google  में रैंकिंग घट  जायगी।

16.  अपनी website को सभी devices के लिये responsive बनाये  Make your website responsive –

Google updates  के अनुसार अगर आप के वेबसाइट responsive  नहीं है तो वह सर्च इंजन रिजल्ट पेज में rank नहीं कर पाएगी।

आज कल अधिकतर लोग मोबाइल या टैबलेट  इस्तेमाल करते है और non -reesponsive  websites  उन पर सही से काम नहीं करती।

तो अगर आप का ब्लॉग या वेबसाइट या वेबसाइट मोबाइल responsive नहीं है तो उसे उसे responsive  बनायें।

17. अपनी Domain लंबी अवधि के लिये खरीदें   Book your Domain for longer period-

जो domains लम्बे समय के लिये purchase  करी जाती हैं वह SEO में  अच्छा Perform करती हैं। लम्बे समये के लिये domain  book  करने गूगल को यह बताता है की उस डोमेन का owner अपनी website को लेकर serious है।  अपनी डोमेन को 5 या 10 साल के लिये book करायें।

18. Google Analytics को अपनी वेबसाइट पर Install करें 

Google analytics की मदद से आप अपने SEO efforts को analyze कर सकतें हैं।

यह एक बहुत ही powerful tool है। Bounce rate, Time spent on the site by visitors, exit pages etc. की जानकरी हम analytics से ले सकतें हैं।

Google Analytics क्या है और कैसे Setup करें?

अब आपकी बारी हैं …

क्या आप को मेरी यह पोस्ट पसंद आयी?

अगर हाँ तो please let me know.

और आप comments के जरिये कोई भी Questions है SEO से related, हो तो  पूछ सकतें हैं।



Post a Comment

और नया पुराने